Crime News: पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर मानल के पास खाई में शव फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत हरियाणा में हुई थी और शव को हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के मानल में फेंका गया था।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि 28 जनवरी को पुलिस थाना पुरुवाला को सूचना मिली थी कि सतौन के नजदीक मानल गाँव के पास सड़क से नीचे किसी अज्ञात वाहन ने एक व्यस्क व्यक्ति का शव फेंक दिया है। सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर विस्तृत जांच शुरू कर दी। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा डंप डाटा और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) हासिल किए गए।
CCTV फुटेज में खुलासा, यमुनानगर से गिरफ्तार हुए आरोपी
अगले दिन 29 जनवरी को सतौन और आसपास के CCTV फुटेज को साइबर टीम नाहन द्वारा खंगाला गया। जांच में एक सफेद मारुति कार (HR-02N 8811) घटनास्थल के पास देखी गई। इसके बाद पुलिस ने उक्त गाड़ी और उसके चालक की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर हरियाणा के यमुनानगर भेजा।
गहन जांच के बाद 1 फरवरी को पुलिस टीम ने यमुनानगर से उक्त गाड़ी को बरामद किया। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान योगेश त्यागी (पुत्र स्व. रोहताश त्यागी, निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर, हरियाणा) और विशेष कंबोज (पुत्र रोशन लाल, निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर, हरियाणा) के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक विषँक बक्शी (पुत्र बिशम बक्शी, निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, यमुनानगर) 26 जनवरी की रात उनके पास आया था और उसी रात उसकी मृत्यु हो गई थी। घबराकर दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सतौन के पास मानल गाँव की खाई में फेंक दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस घटना के पीछे के और पहलुओं की जांच भी की जा रही है।