BHUSHAN
HomeDigital IndiaCrime News: मानल के पास शव को फेकनें वाले युवकों को पुलिस...

Crime News: मानल के पास शव को फेकनें वाले युवकों को पुलिस ने दबोचा, मामला दर्ज

Crime News: पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सतौन-रेणुका जी सड़क मार्ग पर मानल के पास खाई में शव फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत हरियाणा में हुई थी और शव को हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के मानल में फेंका गया था।

Advt Classified

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि 28 जनवरी को पुलिस थाना पुरुवाला को सूचना मिली थी कि सतौन के नजदीक मानल गाँव के पास सड़क से नीचे किसी अज्ञात वाहन ने एक व्यस्क व्यक्ति का शव फेंक दिया है। सूचना मिलते ही प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर विस्तृत जांच शुरू कर दी। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तथा डंप डाटा और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) हासिल किए गए।

Advt Classified

CCTV फुटेज में खुलासा, यमुनानगर से गिरफ्तार हुए आरोपी

अगले दिन 29 जनवरी को सतौन और आसपास के CCTV फुटेज को साइबर टीम नाहन द्वारा खंगाला गया। जांच में एक सफेद मारुति कार (HR-02N 8811) घटनास्थल के पास देखी गई। इसके बाद पुलिस ने उक्त गाड़ी और उसके चालक की तलाश के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर हरियाणा के यमुनानगर भेजा।

गहन जांच के बाद 1 फरवरी को पुलिस टीम ने यमुनानगर से उक्त गाड़ी को बरामद किया। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान योगेश त्यागी (पुत्र स्व. रोहताश त्यागी, निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर, हरियाणा) और विशेष कंबोज (पुत्र रोशन लाल, निवासी गोविंदपुरी, यमुनानगर, हरियाणा) के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक विषँक बक्शी (पुत्र बिशम बक्शी, निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, यमुनानगर) 26 जनवरी की रात उनके पास आया था और उसी रात उसकी मृत्यु हो गई थी। घबराकर दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सतौन के पास मानल गाँव की खाई में फेंक दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस घटना के पीछे के और पहलुओं की जांच भी की जा रही है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »