17-18 अप्रैल की रात को माजरा बाजार में परिवारिक रंजिश के चलते आसिफ अली और सुहेब की दुकान को आग लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज वारदात के मास्टरमाइंड सलमान को माजरा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। माजरा पुलिस स्टेशन की टीम—ASI आशीष कुमार और HC बलजीत कुमार 258 की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान को माजरा से ही गिरफ्तार किया गया। इस घटना की योजना 15 अप्रैल को ही बना ली गई थी, जिसके तहत आरोपी देहरादून से पेट्रोल लेकर आए थे।

आरोपियों ने 17-18 अप्रैल की रात मौके का फायदा उठाकर फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया और पुलिस को भ्रमित करने के लिए मुख्य आरोपी रातोंरात चंडीगढ़ भाग गया। उसने टोल प्लाजा की पर्चियां और होटल की बुकिंग दिखाकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश भी की, लेकिन साइबर सेल, SP ऑफिस नाहन और थाना माजरा के आरक्षी अमरजोत सिंह की सूझबूझ और डिजिटल इन्वेस्टिगेशन ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।
CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से पुलिस रिमांड पर सख्त पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।