BHUSHAN
HomeDigital Indiaसांस्कृतिक संध्या पंजाबी लोक गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम

सांस्कृतिक संध्या पंजाबी लोक गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम

सांस्कृतिक संध्या पंजाबी लोक गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम
अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा दूसरी संध्या के रहे मुख्यातिथि

ब्यूरों डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
होली मेले की दूसरी संध्या के मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा रहे। सांस्कृतिक संध्या को दीप प्रज्जवलित कर विधिवत ढंग से कार्यक्रम का आगाज किया। साथ ही गुरू की धरती को नमन करते हुए मेलार्थियों का आभार भी जताया। सम्मान स्वरूप पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर व नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने शाॅल, टोपी व समृद्वि चिन्ह देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया।

Advt Classified

ऐतिहासिक होली मेला पांवटा साहिब में होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी लोक गायक कुलविंदर बिल्ला के नाम रही। इस दौरान नगर परिषद मैदान में लगे मंच पर कुलविंदर बिल्ला के गीतों पर पूरा शहर देर रात तक झूमता रहा। रात 10 बजे तक चले कार्यक्रम में एक के बाद एक पंजाबी गीतों की प्रस्तुति पर भीड़ जमकर थिरकी। विशेषकर पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला का जादू युवाओं के सिर चढकर बोला। इस दौरान हुजूम में से वंस मोर-वंस मोर की आवाज लगातार गूंजती रही। भांगड़ा पर भी दर्शक खूब झूमे।

Advt Classified

कार्यक्रम का शहर में कई दिनों से व्यापक प्रचार प्रसार चल रहा था। फलस्वरूप आयोजन स्थल पर शाम से ही भीड़ उमडने लगी थी। शाम आठ बजे तक पूरा पंड़ाल खचाखच भर चुका था। खचाखच भरे नगर परिषद मैदान में जब पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला पहुंचे तो पूरा पंडाल जोश से लबरेज हो गया। मंच पर पहुंचे कुलविंदर बिल्ला ने शहरवासियों का अभिवादन किया तो तालियों की गडगड़ाहट से मैदान गूंज उठा। पंजाबी गायक ने जब अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देनी शुरू की तो हर कोई खुद को थिरकने से नहीं रोक पाया।

इस दौरान कुलविंदर बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल, फायदा प्लाजो पाके, तेरी मेरी जोड़ी टिच बटना, सेम टाइम सेम जगह समेत अन्य कई पंजाबी धमाकेदार गाने पेश करके पंडाल में माहौल को खूब गर्माया और पांवटा की जनता कुलविंदर बिल्ला के पंजाबी गानों के आगे झूमने हो मजबूर हो गई।

कुलविंदर बिल्ला के अलावा स्थानीय कलाकारों व दूसरे राज्यों से आए कलाकारों प्रिंस गर्ग, काकू चैहान, सिनोटा डांस, सिरमौर आइडल दीपिका, डांस गु्रप, ट्विंकल सुलेखा, तनुजा चैहान, रमेश्वर, प्रदीप चैहान, प्रवेश निहाल्टा, किशन म्यूजिकल गु्रप पांवटा ने अपनी प्रस्तुतियां दी। एसडीपीओ आईपीएस अदिति सिंह, चेयरमैन नगर परिषद पांवटा निर्मल कौर, वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया, तलविंदर सिंह, असगर अली, महेश खुराना, दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, मधुकर डोगरी, अनिता सैणी, अंजना भंडारी, दीपक, बारू राम, कमलेश, मधुकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

#HoliMelaPaontaSahib #PaontaSahib #SDMPaontaSahib #DCSirmaur #SirmaurCulture #KuwinderSinghBilla #MCPaontaSahib

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »