BHUSHAN
HomeDigital IndiaDeath:गिरिपार क्षेत्र के डांडा निवास परिचालक युवक की बीमारी के चलते मौत

Death:गिरिपार क्षेत्र के डांडा निवास परिचालक युवक की बीमारी के चलते मौत

Death:जिला सिरमौर के आंजभोज क्षेत्र के रहने वाले युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई है युवक काफी लंबे समय से एचआरटीसी में सेवाएं दे रहे थे हिमाचल प्रदेश के नाहन एचआरटीसी डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत 27 वर्षीय प्रमोद सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। इनके निधन से श्रेत्र में शोक की लहर है।

Advt Classified

डांडा-पागर के रहने वाले प्रमोद का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, लेकिन बुधवार सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए और अस्पताल में आखिरी सांस ली। प्रमोद के पिता भगत सिंह भी नाहन डिपो चालक के पद पर हैं।

Advt Classified

गौरतलब है कि पिता-बेटे की यह जोड़ी कई बार एक ही बस में एक ही रूट पर ड्यूटी करने जाती थी। जब भी दोनों को साथ देखा जाता, लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल जाती थी। प्रमोद अपने शांत, विनम्र और ईमानदार स्वभाव के कारण सभी के दिलों में खास जगह बनाए हुए थे। निगम ने कर्मचारी प्रमोद के निधन की खबर से स्तब्ध हैं। जवान बेटे को खो देने का गम पिता भगत सिंह के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। नाहन डिपो के हर कर्मचारी ने इस अपूर्णीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »