BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurउपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की...

उपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील

उपायुक्त ने की नाहन के सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील

नाहन
जिला सिरमौर के नाहन में आज उपायुक्त सुमित खिमटा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नाहन स्थित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक नाहन शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित की गई। बैठक शहर के लोगों में आपसी भाईचारे का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी बल दिया गया।

Advt Classified

उपायुक्त ने कहा कि नाहन एक ऐतिहासिक शहर है, जोकि सभी समुदायों में आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बैठक के माध्यम से नाहन के लोगों से आपसी भाईचारे को बनाए रखने की भी अपील की।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी (ना.) सलीम आजम, उप-पुलिस अधीक्षक रमा कांत ठाकुर, व्यापार मंडल व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advt Classified
Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »