BHUSHAN
HomeCRIMEइस पचांयत की महिला प्रधान को उपायुक्त ने किया निलंबित

इस पचांयत की महिला प्रधान को उपायुक्त ने किया निलंबित

इस पचांयत की महिला प्रधान को उपायुक्त ने किया निलंबित
34 लाख रूपये गबन करने का मामला हुआ उजागर
मोक्षधाम के निर्माण को लेकर लाखों रूपये हडपे
डिजिटल सिरमौर/शिलाई
शिलाई विकासखंड के जरवा जुनेली पंचायत की प्रधान पर सरकारी धन के दुरूपयोग का मामला सामने आया है। जिसको लेकर जिलाधीश सिरमौर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,जबकि पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया गया है। इन लोगो पर पंचायत के लाखों रूपए की हेराफेरी का आरोप है। ग्रामीणों ने महिला प्रधान के खिलाफ कई बार शिकायते की लेकिन सियासी गलियारो में ऊंची पंहुच के चलते अधिकारी उन शिकायतों को रद्दी के टोकरे में फैंक देते थे।

Bhushan Jewellers

बताया जाता है कि पंचायत प्रधान शिलाई के एक नेता की खासमखास वर्कर है जिसके चलते अधिकारी उसकी जांच करने से ही कतराते थे। प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से पंचायत में लाखो रुपए की गड़बड़ी हुई है। उक्त जरवा जुनैली की महिला प्रधान ने विभिन्न 8 विकासात्मक कार्यो में 34 लाख रूपये का गबन किया है। जो कि खुद में बहुत बडी हेरा फेरा है। इन कार्यो में 4 निमार्ण मोक्षधाम, भूसंरक्षण कार्य, एम्बुलेंस सड़क, पक्का रास्ता व निमार्ण सिंचाई टैंक के कार्य शामिल है।

Advt Classified

जिलाधीश सिरमौर ने इस मामले मे जांच बिठाई थी। जिसमें शिलाई के विकास खंड अधिकारी को जांच का जिम्मा सोंपा गया था। उनकी जांच में पता चला कि पंचायत प्रधान ने विभिन्न कार्यों में लाखों की गड़बड़ी कि है। जिसके बाद जिलाधीश ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Advt Classified

उधर मामले की तय को जाॅचते हुए उपायुक्त जिला सिरमौर सुमित खिमटा ने जरवा जुनैली की महिला प्रधान को तत्काल प्रधान से निलंबित कर दिया है और आगामी आदेश में कहा है कि यदि उनके पास पंचायत की कोई चल अचल संपति हो तो वह शीघ्र पंचायत सचिव को सौंप दे।

#DC_Sirmaur #BDO_Shillai  #SP_Sirmaur #BJP_Shillai #Congress_Shillai #Panchayt_Pradhan

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »