BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurधमौण की रवीना बनी एसीस्टेंट प्रोफेसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

धमौण की रवीना बनी एसीस्टेंट प्रोफेसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल

धमौण की रवीना बनी एसीस्टेंट प्रोफेसर, क्षेत्र में खुशी का माहौल
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Bhushan Jewellers


सतत प्रयास व संघर्ष यदि निरतंर रहे तो सफलता आपके कदम एक दिन हमेशा चूमेगी। यही कहावत दुर्गम क्षेत्र की बेटी रवीना ने चरितार्थ कर दिखाया है। रवीना का हिन्दी विषय में एसीस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उनका चयन हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Advt Classified

रवीना धमौण गाॅव केे साधारण परिवार में रहने वाली बेटी है। इनके पिता रामलाल सीसीआई कंपनी से सेवानिवृत हुए माता गृहणी है। जिन्दगी कई बार उतार- चढ़ाव आए पर पथ से नही भटकी।

Advt Classified

विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए रवीना ने अनुभव को सांझाा करते हुए बताया कि बचपन से ही कठिन परिश्रम किया है। विद्यालय की बात की जाए तो वह घर से करीब 12 किलोमीटर पैदल स्कूल के लिए जाती थी। 12वीं की परीक्षा गोरखुवाला से बीए हिन्दी पांवटा साहिब काॅलेज से व एमए हिन्दी एचपीयू एचपीयू शिमला से की। रवीना ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट जेआरएफ हिन्दी विषय में पास की। उसके बाद एचपीयू शिमला में पीएचडी मंे चयन भी हुआ।

जानकारी देते हुए रवीना के भाई अनिल तोमर ने बताया कि लम्बे समय से जीवन के सपने को साकार करने के लिए शिमला में अध्यन करने के बाद बहन ने अपने सपने को साकार करने के साथ-साथ परिवार व क्षेत्र को चार चाॅद लगा दिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »