आपदा पीड़ित लोगों को जल्द दिलाई जाएगी राहत-किरनेश जंग
सीढ़ी खतवार गाॅव में प्रशासन पहुचा जनता के द्वार
डिजिटल सिरमौर/राजपुर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर प्रयासरत है। पिछले दिनों हुई त्रासदी से लोगों के आशियानों को काफी नुकसान पहुचा था जिसको उन्होनंे गम्भीरता से लिया है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग न पांवटा साहिब प्रशासन के साथ बनौर पंचायत के सीढ़ी खतवार गांव का दौरा किया। जहां पर पिछले दिनों आपदा से कई लोगों की जमीनों फसलों और घरों का भी काफी नुकसान हुआ है। आपदा से हुए नुकसान का जायजा उन्होंने लिया। प्रशासन को आपदा पीड़ित लोगों की मदद के लिए सख्त निर्देश दिए।
बता दे कि यह क्षेत्र पांवटा साहिब विधानसभा का सबसे दूरदराज का क्षेत्र है वहीं पूर्व विधायक ने पूरा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपदा पीड़ितों को राहत दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के हर एक आम इंसान के साथ खड़ा हूं।
इस मौके उनके साथ पांवटा साहिब एसडीएम गुंजीत चीमा, पांवटा साहिब तहसीलदार ऋषभ शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सतौन योगेश शर्मा, माइनिंग ऑफिसर, आजभोज जोन अध्यक्ष हिरदा राम चौधरी, पूर्व प्रधान चतर सिंह, मजदूर नेता प्रदीप चौधरी, वार्ड मेंबर कंठी राम, राम लाल शर्मा, गुलाब सिंह, रंगी लाल, अतर सिंह, गुरुदत्त, सतपाल, जयपाल, रामभज चैहान, सिंगपुरा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।