BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurडॉ. दिनेश बेदी और उनकी टीम ने 64 रसोलियाँ निकालकर बचाई महिला...

डॉ. दिनेश बेदी और उनकी टीम ने 64 रसोलियाँ निकालकर बचाई महिला की जाँच

डॉ. दिनेश बेदी और उनकी टीम ने 64 रसोलियाँ निकालकर बचाई महिला की जाँचजिला सिरमौर के चिकित्सा जगत में नित नए आयाम स्थापित करता श्री साई अस्पताल नाहन में आज 30 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से 64 से अधिक रसोलियाँ निकल महिला को नया जीवनदान दिया । कफोटा निवासी महिला का लप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ दिनेश बेदी एवं स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ भृगुनि शर्मा व उनके टीम सदस्य ने मिल कर सर्जरी की जिसमें महिला की बच्चेदानी से लगभग 64 से अधिक छोटी बड़ी रसोलियाँ निकली गयी।

Bhushan Jewellers

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भृगुनि शर्मा ने बताया की महिला मासिक धर्म के दौरान हैवी ब्लीडिंग की शिकायत लेके कर हमारे पास आयी थी । जाँच के दौरान पता चला की महिला के बच्चेदानी का साइज बढ़ा हुआ है और बच्चेदानी में बहुत सी रसोलियाँ है। और महिला को गर्भधारण करने में मुश्किल आ रही थी।

Advt Classified

महिला के पति संजय ने बताया की अमृता को पिछले एक दो साल से मासिक धर्म के दौरान बहुत दर्द होता था , और हैवी ब्लीडिंग की शिकायत रहती थी। उन्होंने बताया की इलाज के लिए वो देहरादून, पौंटा साहिब गए लेकिन उनकी पत्नी को कोई आराम नहीं मिल रहा था। फिर उन्होंने श्री साई हॉस्पिटल नाहन दिखाया और डॉ ने सर्जरी की सलाह दी। आज सर्जरी के बाद उनकी पत्नी ठीक है और उनके बच्चेदानी से 64 रसोलियाँ निकली। उन्होंने ने डॉक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए कहाँ की इतनी रसोलिया निकलने पर बच्चेदानी भी ठीक है और उनको पत्नी भी स्वस्थ है।

Advt Classified

डॉ दिनेश बेदी ने बताया की ऐसे केस में आमतौर पर मरीज को डर लगता है की कहीं बच्चेदानी ही निकालनी पड़ेगी, लेकिन आज की नयी तकनीक के चलते अब बिना बच्चेदानी को नुकसान पहुंचाए रसोली निकल दी जाती है। सर्जरी के बाद महिला स्वस्थ है।
#ShriSaiHospitalNahan #Nahan #Paonta_Sahib

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »