Drinking Water: जिला सिरमौर के सुदूर गांव शिल्ला में पिछले छह महीने से जारी पेयजल संकट ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। पानी की इस गंभीर समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को कफोटा में जल शक्ति विभाग कार्यालय का घेराव किया और विभाग को दो दिन में समाधान का अल्टीमेटम दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले छह महीनों से पानी की लिफ्ट सुविधा सही ढंग से काम नहीं कर रही है। यह सुविधा कभी-कभी एक दिन चालू रहती है, और फिर कई दिनों तक बंद हो जाती है। इस वजह से ग्रामीणों को अपनी जरूरतों के लिए पानी ढोकर लाना पड़ रहा है या ट्रैक्टर से पानी मंगवाना पड़ रहा है, जो उनके लिए महंगा और कठिन है।
ग्रामीणों ने बताया कि जल शक्ति विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। छह महीने बीतने के बाद भी विभाग की उदासीनता ने लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।
शनिवार को जल शक्ति विभाग कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने विभाग को दो दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने साफ किया कि यदि इस अवधि के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में गांव के नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष साधु राम चौहान, लाल सिंह, कफोटा मंडल अध्यक्ष कपिल ठाकुर, कल्याण सिंह, देवेंद्र सिंह, नीरज चौहान, ज्ञान चौहान और अतर सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
पेयजल संकट के इस मामले ने प्रशासन और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि विभाग इस गंभीर समस्या का समाधान समय पर कर पाता है या नहीं। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि वे अब और इंतजार नहीं करेंगे।