BHUSHAN
HomeCRIMESIU के शिकंजे में नशा तस्कर, 50 ग्राम हेरोइन समेत 10.86 लाख...

SIU के शिकंजे में नशा तस्कर, 50 ग्राम हेरोइन समेत 10.86 लाख की नकदी बरामद

SIU के शिकंजे में नशा तस्कर, 50 ग्राम हेरोइन समेत 10.86 लाख की नकदी बरामद
Digital Sirmaur/Paonta Sahib

Advt Classified

पुलिस की एसआईयू टीम को नशे के कारोबार के खिलाफ एक शानदार कामयाबी हासिल हुई है। एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब के पलहो़ड़ी के रहने वाले दीन मोहम्मद उर्फ सिना पुत्र गुलामदीन को 50 ग्राम हेरोइन व 10 लाख, 86 हजार 900 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advt Classified

बता दें कि आरोपी स्मैक व हेरोइन का एक बड़ा सप्लायर है। पांवटा साहिब के अलावा हरियाणा के समीपवर्ती यमुनानगर जिला के ग्रामीण इलाकों तक कारोबार का नेटवर्क फैलाया हुआ था। करीब एक महीने से पुलिस के रडार पर चल रहा था। शातिर बेहद चालाकी से कारोबार चला रहा था। करीब एक महीना पहले यमुनानगर इलाके के लोगों में भी पांवटा साहिब पुलिस से नशा तस्कर दीन मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

पलहोड़ी इलाका पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी जुड़ा हुआ है। अलग-थलग इलाका होने की वजह से सप्लायर द्वारा अपने मंसूबों को आसानी से अंजाम दिया जाता था। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा के यमुनानगर जिला में भी नेटवर्क फैला रखा था। कार्रवाई की मांग को लेकर हरियाणा के लोगों ने भी पुलिस से फरियाद की थी।

इसी बीच पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबाार को जड़ से ही समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »