BHUSHAN
HomeDigital SirmaurEducation:सुक्खू सरकार को BRCC भर्ती में बड़ी सफलता, हाई कोर्ट ने नई...

Education:सुक्खू सरकार को BRCC भर्ती में बड़ी सफलता, हाई कोर्ट ने नई पॉलिसी को दी मंजूरी

Education:हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार को बीआरसीसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर) भर्ती प्रक्रिया में बड़ी सफलता मिली है। राज्य सरकार द्वारा 18 अक्टूबर, 2023 को जारी नई नीति को हाई कोर्ट ने सही ठहराया है और इस नीति के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने इस पर लगी अंतरिम रोक को हटा दिया है, जिससे 282 पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

Advt Classified

नई नीति के अनुसार, जो शिक्षक पहले बीआरसीसी के रूप में काम कर चुका है, उसे दोबारा आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस प्रावधान का उद्देश्य यह बताया कि सभी शिक्षकों को इस पद पर काम करने का समान अवसर मिल सके। कोर्ट ने भी इस प्रावधान को समझदारी भरा फैसला मानते हुए इसकी सराहना की।

Advt Classified

इस फैसले के बाद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 141 एजुकेशनल ब्लॉक्स में दो-दो बीआरसीसी की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है। बीआरसीसी का मुख्य कार्य सर्वशिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और अन्य सरकारी योजनाओं को लागू करना होगा।

Young Journalist:दून प्रेस क्लब ने युवा पत्रकार तपेंद्र सिंह के निधन पर जताया शोक, विश्राम गृह में दी श्रद्धांजलि

International Fair:मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ किया

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »