BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की15वीं किश्त के लिए (EKYC)ईकेवाईसी अनिवार्य-सुमित खिमटा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की15वीं किश्त के लिए (EKYC)ईकेवाईसी अनिवार्य-सुमित खिमटा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की15वीं किश्त के लिए (EKYC)ईकेवाईसी अनिवार्य-सुमित खिमटा
ईकेवाईसी के लिए पंचायतों व पटवार सर्किल में 18 से 22 सितम्बर तक लगेंगे विशेष शिविर
नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 15वीं किश्त जो कि अक्टूबर 2023 में दी जानी प्रस्तावित है, केवल उन्हीं पात्र किसानों को दी जाएगी जिनके ईकेवाईसी, भू-आलेखों का सत्यापन (लैंड सीडिंग) व आधार सीडिंग बैंक अकाउंट के साथ पूरे हो जायेंगे।

Bhushan Jewellers

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग और आधार सीडिंग का कार्य क्रमशः 91 प्रतिशत, 99 प्रतिशत व 92 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ जिसे अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत किये जाने की आवश्यकता है।

Advt Classified

सुमित खिमटा ने कहा कि ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग और आधार सीडिंग के कार्य को शतप्रतिशत पूरा करने के लिए 18 सितम्बर से 22 सितंबर 2023 तक पंचायत व पटवार सर्किल स्तर पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। ईकेवाईसी का कार्य लाभार्थी स्वयं भी पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आधार सीडिंग का कार्य लाभार्थी अपनी बैंक शाखा में जाकर भी करवा सकते हैं।

Advt Classified

उपायुक्त ने जिला के सभी पात्र किसानों का आह्वान किया है कि सभी किसान निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर ईकेवाईसी, लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं ताकि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 15वीं किश्त की राशि का लाभ उठाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »