BHUSHAN
HomeRajgarhइटरनल यूनिवर्सिटी विकास मेला बडू साहिब में शुरू

इटरनल यूनिवर्सिटी विकास मेला बडू साहिब में शुरू

इटरनल यूनिवर्सिटी विकास मेला बडू साहिब में शुरू
किसानों की आर्थिक स्तिथि को बढ़ावा देना मेले का उदेश्य
डिजिटल सिरमौर/बडू साहिब 

Advt Classified

इटरनल यूनिवर्सिटी में विकास मेला बडू साहिब में आयोजित किया गया| मेला किसान भाइयों के लिए कृषि संबंधी सरकारी नीतियों, सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उपहार जीतने के कई मौके हैं| इटरनल यूनिवर्सिटी का किसान मेला 2023, किसान भाई मेले में आकर सरकारी नीतियों और सुविधाओं का लाभ उठाएं|  तीन दिनों के मेले में आकर खुद को लाभान्वित करें| मेले का मुख्य आकर्षण कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी, फसल प्रतियोगिता, फसलों की नई किस्मों का प्रदर्शन, मिट्टी व पानी के नमूनों की सामान्य शुल्क पर जांच, प्रश्नोत्तरी सभा (कृषि संबंधित समस्याएं एवं समाधान), फसलों और सब्जियों के प्रमाणित बीजों की जानकारी और बिक्री है|

Advt Classified

किसान मेले की शुरुआत यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में की गयी जहाँ पर सभी किसान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे| शब्द गायन एवं चिराग जलाकर चीफ गेस्ट डॉ SK मल्होत्रा निदेशक डायरेक्टरेट ऑफ़ नॉलेज मैनेजमेंट ICAR- नई दिल्ली ने किसान मेले का आगाज़ किया ी डीन अकाल कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर डॉ SK शर्मा ने स्वागत भाषण से सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तिओं का स्वागत किया|

कलगीधर ट्रस्ट बरु साहिब के प्रेजिडेंट डॉ दविंदर सिंह ने विज्ञान और अध्यात्म को परस्पर समन्वय बनाकर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया I इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर नाहन डॉ राजेंद्र ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई और उन्हीने योग के कई भी गुर सिखाये| कुछ किसानो को उनकी विशेष योगदान के समान्नित भी किया गया| ग्राम परेरा के अर्जुन अत्रि  को ५१०० रूपए का नकद पुरस्कार के साथ साथ गोल्ड मैडल एवं एक प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया और ग्राम बरलनि तहसील शिलाई की सुनीता शर्मा को ३१०० रूपए देकर  प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें भी समान्नित किया गया|

इस मौके पर डॉ बीएस Boparai, डॉ HS Dhaliwal, डॉ DK शर्मा, यूनिवर्सिटी के सहायक वाईस चांसलर डॉ अमरीक सिंह अहलुवालीअ एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे| कार्यक्रम का समापन अकाल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ SK चौहान ने सभी का धन्यवाद करके किया|

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »