बॉर्डर पर बैठे किसानों के सर्मथन में उतरे पांवटा के किसान
महामहिम को एसडीमए के मार्फत भेजा ज्ञापन
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल किसान सभा भारतीय किसान यूनियन चड़ूनी बीकेयू लोकशक्ति नीत संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब व इंटक जिला इकाई सिरमौर ने संयुक्त रूप से हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसान साथियों के समर्थन में तथा एमएसपी पर बात करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को महामहिम राष्ट्रपति को एसडीएम पांवटा साहिब के मार्फत से ज्ञापन दिया।
भेजे गए ज्ञापन में मांग की किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों पर एमएसपी दिया जाए तथा जो किसान बॉर्डर पर शांतमय प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांगों को सुना जाए और उन पर बल प्रयोग न किया जाए। किसानों का संवैधानिक हक है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।
हरियाणा की खट्टर सरकार को भी लताड़ लगाई गई कि वह किसानों पर अत्याचार ना करें। इस दौरान एसकेएम पांवटा साहिब संयोजक तरसेम सिंह सगी, सहसंयोजक गुरविंदर सिंह गोपी, मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह दढ़ी साहब, हरदेव सिंह बल्लू तरण सिंह हरबंस सिंह दारा सिंह दर्जन लोग मौजूद रहे।