नघेता विद्यालय की चार छात्राएं खेलेगी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
स्तत मेहनत व पूर्व अभ्यास से किसी भी खेल में महारत बनने में कोई नही रोक सकता। इसी तरह का वाक्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता का सामने आया है।
जिसने हाल ही में ददाहु विद्यालय में संपन्न हुई अन्डर 19 जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में नघेता विद्यालय की छात्राओं का टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। जिसके बदौलत इन छात्राओं ने जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बता दें की विद्यालय की पांच छात्राएं नंदनी, तनवी, खुशी, आयुषी और कशिश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन में से चार छात्राओं का राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जो जिला कांगड़ा में अपना दमखम दिखाएगी। प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी ने इन छात्राओं को तथा समस्त स्टाफ को बधाई दी।