BHUSHAN
HomeCRIMEजम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में चार जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए आतकी हमले में पांच जवान शहीद हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है।

Bhushan Jewellers

यह वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का संपर्क गुरुवार को हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा जा रहा था। उधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया।

Advt Classified

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी इस नैरेटिव को बदलना चाहते हैं। गौरतलब है कि पुंछ के सुरनकोट इलाके में मंगलवार रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »