‘‘सरकार गांव के द्वार’’ इस दिन होगी इन पंचायतों में विशेष ग्राम सभायें-सुमित खिमटा
नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यहां जारी एक आदेश में पांवटा साहिब विकास खंड के डोबरी-सालवाला, नाहन के नौणी (जमटा) तथा पच्छाद खंड के नारग में विशेष ग्राम सभायें आयोजित करने के आदेश दिये हैं। यह ग्राम सभायें ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने यहां जारी एक आदेश में पांवटा साहिब विकास खंड के डोबरी-सालवाला, नाहन के नौणी (जमटा) तथा पच्छाद खंड के नारग में विशेष ग्राम सभायें आयोजित करने के आदेश दिये हैं। यह ग्राम सभायें ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम के दृष्टिगत आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पांवटा खंड के डोबरी-सालवाला में 3 फरवरी 2024 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा, इसी दिन यहां पर “सरकार के द्वार’ कार्यकम भी आयोजित किया जा रहा है।
इसी प्रकार नाहन खंड के नौणी (जमटा) पंचायत में 4 फरवरी 2024 को विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी, जबकि पच्छाद खंड के नारग में 6 फरवरी को विशेष ग्राम सभा का अयोजन किया जायेगा। इन दोनों पंचायतों में इसी दिन सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।