Girl Safety: बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत नाहन बाल विकास परियोजना द्वारा *बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ* योजना के तहत तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कालाआंब में किया गया।
इस शिविर में स्कूल की 11वीं और 12वीं कक्षा की 48 छात्राओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने लड़कियों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी पहलुओं को भी समझाया।
तीन दिवसीय शिविर के दौरान छात्राओं ने आत्मरक्षा तकनीकों को उत्साहपूर्वक सीखा और उनका अभ्यास किया। इसके अलावा, वृत पर्यवेक्षक त्रिलोकपुर श्रीमती सुनीता शर्मा ने छात्राओं को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं जैसे *बेटी है अनमोल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना,* और *विधवा पुनर्विवाह योजना* के बारे में जागरूक किया।
समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य चमन सिंह सहित कई अन्य शिक्षक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीलम और निशा कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।