BHUSHAN
HomeDigital SirmaurGood News: प्रदेश के इन कर्मचारियों को आज साथ आएगी सैलरी-पेंशन

Good News: प्रदेश के इन कर्मचारियों को आज साथ आएगी सैलरी-पेंशन

Good News: हिमाचल की सुक्खू सरकार नर्व वर्ष पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा देते हुए नए साल के पहले ही दिन बुधवार को वेतन और पेंशन का भुगतान एक साथ कर देगी। इससे पहले राज्य सरकार ने भारत सरकार से ट्रांसफर होने वाले राज्य के हिस्से के पैसे के शेड्यूल के अनुसार भुगतान की प्रक्रिया बनाई थी। इसमें वेतन पहले और पेंशन बाद में आ रही थी। हालांकि नव वर्ष को देखते हुए इस महीने सरकार कर्मचारी और पेंशनरों को एक साथ ही भुगतान करेगी। इसके लिए राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है, क्योंकि फायनांस सेक्रेटरी देवेश कुमार इन दिनों छुट्टी पर हैं। इस भुगतान के लिए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार ने 500 करोड़ का एडवांस लोन भी ले लिया था। एडवांस लोन इसलिए लेना पड़ा था, क्योंकि दिसंबर तक की लोन लिमिट पूरी हो गई थी और अंतिम तिमाही के तीन महीनों के लिए लोन लिमिट अभी जनवरी मध्य में भारत सरकार से बताई जाएगी।

Advt Classified

हालांकि पहली तारीख को होने वाले इस भुगतान के बावजूद आगामी कुछ महीनों में भुगतान का शेड्यूल अलग हो सकता है। इसके लिए मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को फाइल पर मैटर भेजने को कहा है। इसके बाद फिर भारत सरकार से ट्रांसफर होने वाले पैसे के हिसाब से ही वेतन और पेंशन भुगतान का शेड्यूल बनेगा।

Advt Classified

हालांकि इस महीने की सैलरी के बाद अब ऐसा लग रहा है कि अगले साल के जुलाई-अगस्त तक भुगतान के मामले में दिक्कत नहीं आएगी। जनवरी में अंतिम तिमाही की लोन लिमिट कन्वे हो जाएगी और अप्रैल से शुरू होने वाले साल में दिसंबर तक की लोन लिमिट एडवांस में मिल जाती है। अगले साल राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती रिवेन्यू डेफिसिट ग्रांट में हो रही कटौती है, जो करीब 52 फीसदी कम हो जाएगी। इस स्थिति का सामने कैसे करना है, इसके लिए राज्य सरकार के अगले बजट को देखना होगा। मुख्यमंत्री वर्तमान में विभागीय समीक्षा बैठकों में इसीलिए नए निर्देश दे रहे हैं। इन निर्देशों का असर अगले बजट में दिखने वाला है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »