Govt. कॉलेज पझौता में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया इस दिन से शुरू
डिजिटल सिरमौर
सिरमौर जिले के राजकीय महाविद्यालय पझौता में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 3 जून 2024 से प्रारंभ होगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार यह प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी, जिसके बाद 16 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.gcpajhota.ac.in पर दिए गए ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके बीए और बीकॉम के तीनों ही वर्षों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
इस संदर्भ में कोई भी परेशानी आने पर एडमिशन कमेटी के विभिन्न सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है जिनके संपर्क सूत्र भी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में दिए गए हैं।
डॉ शिवानी शर्मा ने यह भी कहा कि राजकीय महाविद्यालय, पझौता विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर प्रगतिशील है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी।