जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक मित्तल ने सिरमौर जिले की सभी पंचायतों में वर्ष 2025 में होने वाली ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी पंचायत प्रधानों और सचिवों को आदेश जारी किए हैं।
मित्तल ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में 5 जनवरी, 6 अप्रैल, 6 जुलाई, और 2 अक्तूबर, 2025 को ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में पंचायतों के विकास, योजनाओं की प्रगति और जनसामान्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने सभी पंचायत प्रधानों और सचिवों से इन तिथियों पर अनिवार्य रूप से बैठकें आयोजित करने और बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों का रिकॉर्ड रखने का भी आग्रह किया है। यह कदम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक प्रक्रिया को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।