BHUSHAN
HomeDigital IndiaGram Panchayat: अभिषेक मित्तल ने ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां घोषित...

Gram Panchayat: अभिषेक मित्तल ने ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां घोषित की

जिला पंचायत अधिकारी अभिषेक मित्तल ने सिरमौर जिले की सभी पंचायतों में वर्ष 2025 में होने वाली ग्राम सभा की बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी पंचायत प्रधानों और सचिवों को आदेश जारी किए हैं।

Advt Classified

मित्तल ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में 5 जनवरी, 6 अप्रैल, 6 जुलाई, और 2 अक्तूबर, 2025 को ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में पंचायतों के विकास, योजनाओं की प्रगति और जनसामान्य से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Advt Classified

उन्होंने सभी पंचायत प्रधानों और सचिवों से इन तिथियों पर अनिवार्य रूप से बैठकें आयोजित करने और बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों का रिकॉर्ड रखने का भी आग्रह किया है। यह कदम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक प्रक्रिया को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

 

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »