GRS के 2 पदों पर नियुक्ति के लिए इतने मार्च अंतिम तिथि
डिजिटल सिरमौर/नाहन
सिरमौर जिला के तिरलोरधार खंड विकास कार्यालय में 2 पदों पर ग्राम रोजगार सेवकों (जीआरएस) की निुयक्ति की जानी है जिसके लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 20 मार्च 2023 तक आवेदन सकते हैं।
खंड विकास अधिकारी तिरलोधार ने बताया कि जीआरएस के इन 2 पदों पर नियुक्तियां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत की जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 सांय 5 बजे तक रखी गई हैं।
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पूरी तरह से अस्थाई व मनरेगा योजना के साथ सह-मियादी होगी और उन्हें 6800 रुपये प्रतिमाह (स्थिर) मानदेय दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी तिरलोरधार के कार्यालय दूरभाष न. 01704-299103