BHUSHAN
HomeDigital SirmaurGurudwara sri paonta sahib:गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुरु,...

Gurudwara sri paonta sahib:गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुरु, विशाल कीर्तन दरबार का होगा आयोजन 

Gurudwara sri paonta sahib:गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में पाँवटा साहिब स्थापना दिवस के कार्यक्रम शुरु हो गये है। अखंड पाठ के साथ ये प्रोग्राम शुरु हुए हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत 16 नवम्बर को विशाल कीर्तन दरबार मुख्य आकर्षण होगा।

Advt Classified

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान जत्थेदार जोगा सिंह, मैनेजर जगीर सिंह, मीत प्रधान हरभजन सिंह और गुरमीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवम्बर 1685 को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने पाँवटा साहिब नगर की नींव रखी थी। इसलिए इस दिन गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब में स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से करीब 339 वर्ष पूर्व 1685 को दसवें गुरु गोविंद सिंह, सिरमौर के महाराज के निमंत्रण पर सिरमौर पंहुचे और पाँवटा साहिब नगर को बसाने की नींव का पत्थर रखा। यहां पर गुरु महाराज का पांव टिका। क्योंकि उन्होंने अपनी आयु के सबसे अधिक वर्ष (साढ़े चार वर्ष) यहां बिताए, इसलिए यहां का नाम पाँवटा साहिब पड़ा। विश्व भर में पाँवटा साहिब का नाम गुरु गोविंद सिंह के नाम से प्रख्यात है। इसलिए इस दिन को खास तरीके से स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाता है।

Advt Classified

प्रबंधक कमेटी ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम आज गुरुवार 14 नवम्बर से अखंड पाठ के साथ शुरु हो गये हैं। 16 नवम्बर को भोग के साथ पूरे दिन दीवान सजेगा और रात को विशेष कीर्तन दरबार सजेगा, जिसमे देश विदेश से पंथ के महान कीर्तन रागी व ढाढी प्रचारक हिस्सा लेकर कीर्तन करेंगे। उन्होंने कहा कि संगत के लंगर और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »