BHUSHAN
HomeDigital IndiaHarvey Rain:दोपहरिया खड्ड के पानी ने तहस-नहस की धान की फसल, किसानों...

Harvey Rain:दोपहरिया खड्ड के पानी ने तहस-नहस की धान की फसल, किसानों को भारी नुकसान 

Harvey Rain:पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के अंतर्गत पुरुवाला में दुपहरिया खड्ड के पानी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खड्ड में अचानक आए तेज बहाव ने धान की पकी हुई फसल को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ेगा।

Advt Classified

फूल सिंह पुत्र सुक्कड़ राम, जो कि अपने परिवार के साथ धान की खेती करते हैं, की पूरी फसल खड्ड के पानी में बह गई। फूल सिंह ने बताया कि कई महीनों की मेहनत और निवेश के बाद उनकी धान की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार थी, लेकिन दोपहरिया खड्ड के तेज बहाव ने कुछ ही घंटों में सारी फसल को मिट्टी में मिला दिया। इसी तरह, किड्डू दीन पुत्र ईदू की धान की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई। उन्होंने बताया कि अचानक आए पानी से फसल को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला।

Advt Classified

स्थानीय किसानों का कहना है कि दोपहरिया खड्ड का पानी हर साल उनके लिए परेशानी का सबब बनता है, लेकिन इस बार नुकसान अभूतपूर्व रहा है। क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद खड्ड का जलस्तर उनके खेतों की तरफ बढ़ गया, जिससे खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गईं।

किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और मांग की है कि इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

किसानों का कहना है कि उन्हें अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए सरकार से तुरंत मुआवजे की जरूरत है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभावित किसानों को जल्द ही राहत प्रदान की जाएगी।

Harvey Rain:दोपहरिया खड्ड के पानी ने तहस-नहस की धान की फसल, किसानों को भारी नुकसान 

Sports News:हॉकी और टेबल टेनिस में नघेता की छात्राओं का जलवा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »