BHUSHAN
HomeDigital IndiaHealth: उपायुक्त ने आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक  चिकित्सा सुविधाओं को...

Health: उपायुक्त ने आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक  चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर की चर्चा

Health: उपायुक्त सिरमौर एवं रोगी कल्याण समिति (आयुष) के अध्यक्ष सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागार में आयुष विभाग की खंड स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय नाहन में मरीजों की सुविधाओं के लिए पंचकर्म और अंतरंग-बहिरंग रोगियों हेतु चिकित्सा उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Advt Classified

बैठक में उपायुक्त ने खरीद प्रक्रिया को तेज करने के लिए खरीद कमेटी गठित कर आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, रोगी कल्याण समिति के तहत दी जा रही सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया।

Advt Classified

आयुष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में रोगी कल्याण समिति ने 38.32 लाख रुपये की राशि अर्जित की है, जिसमें से अब तक 4 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

कार्यकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बैठक के दौरान आयुष विभाग की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. जयदीप ने विभिन्न मदों पर अनुमोदन के लिए प्रस्ताव पेश किए।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कल्याण, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुडिंर, ऋण योजना अधिकारी प्रताप पराशर सहित समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

 

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »