BHUSHAN
HomeHimachal PradeshHealth News: महिलाओं से अपील – समय पर जांच कराएं, ताकि गंभीर...

Health News: महिलाओं से अपील – समय पर जांच कराएं, ताकि गंभीर स्थिति से बचा जा सके-डॉ. अजय पाठक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिरमौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किया, जिसमें लगभग 90 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।

Advt Classified

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि सिरमौर जिला हिमाचल का पहला जिला बन गया है, जहाँ इन बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह शिविर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड और ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट के सहयोग से आयोजित हुआ। इसमें प्रारंभिक स्तर पर जांच की गई और संदिग्ध मामलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।

Advt Classified

डॉ. पाठक ने बताया कि जल्द ही जिले के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 24 उपकेंद्रों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लगभग 24,000 महिलाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने महिलाओं और उनके परिवारों से अपील की कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में आकर समय पर जांच कराएं, क्योंकि प्रारंभिक पहचान से इस बीमारी का सफल इलाज संभव है।

शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ. नीतिका शर्मा ने महिलाओं की जांच की, जबकि डॉ. रुचि (सीनियर कंसल्टेंट), डॉ. बलजीत नेगी (डीपीओ सिरमौर) और डॉ. गौरव सेठी (स्टेट टीम लीड, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट) अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान महिलाओं को कैंसर के लक्षणों की पहचान और रोकथाम के उपायों पर भी जानकारी दी गई।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »