Health News Updates: जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ले में डेंगू के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
डॉ. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए 20 टीमों का गठन किया जाएगा। इन टीमों में मेडिकल और नर्सिंग स्टूडेंट्स, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगर परिषद के कर्मचारी शामिल होंगे। ये टीमें सप्ताह में दो बार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और लार्वा की जांच करेंगी।
टीमें घरों के आस-पास गमलों, टायरों और अन्य स्थलों पर जमा पानी की जांच करेंगी और इसे सूखा कर लोगों को जागरूक करेंगी। वार्ड कौंसिलर भी टीमों के साथ रहेंगे ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।
घरों की छतों पर फालतू सामान इक्ठ्ठा ने दे होने
डॉ. अजय पाठक ने अमरपुर मोहल्ले के लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में पूरा सहयोग करें ताकि डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले अभियानों में सहयोग की कमी के कारण समस्या और बढ़ गई है, इसलिए इस बार पूर्ण सहयोग अनिवार्य है।
डेंगू से बचाव के उपाय
– अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।
– टायरों और गमलों में पानी न इकठ्ठा होने दें।
– सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान और पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन को सुखा कर पानी भरें।
– मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– बाहर निकलते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
– डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
इस विशेष बैठक और जागरूकता अभियान का उद्देश्य डेंगू के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करना और लोगों को इस बीमारी से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना है। सभी संबंधित विभागों और स्थानीय निवासियों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
इस बैठक में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अमिताभ जैन, पीएसएम विभाग के डॉ. संजय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ. मोनिशा अग्रवाल, नर्सिंग कॉलेज नाहन और पद्मावती के प्रिंसिपल और नगर परिषद के प्रतिनिधि शामिल थे।
- Sirmaur News: एक पेड़ माँ के नाम अभियान को दिया बढ़ावा, वन महोत्सव में रौपी हरियाली
- Sirmaur News: उपायुक्त सुमित खिमटा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
- Accident in Sirmaur: बेहडेवाला में सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौत
- Sirmaur News: शिलाई क्षेत्र को जोड़ने वाले सतोन पुल की हालत दयनीय, कभी भी हो सकता है हादसा