स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिरमौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किया, जिसमें लगभग 90 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि सिरमौर जिला हिमाचल का पहला जिला बन गया है, जहाँ इन बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह शिविर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड और ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट के सहयोग से आयोजित हुआ। इसमें प्रारंभिक स्तर पर जांच की गई और संदिग्ध मामलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।
डॉ. पाठक ने बताया कि जल्द ही जिले के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 24 उपकेंद्रों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लगभग 24,000 महिलाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने महिलाओं और उनके परिवारों से अपील की कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में आकर समय पर जांच कराएं, क्योंकि प्रारंभिक पहचान से इस बीमारी का सफल इलाज संभव है।
शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ. नीतिका शर्मा ने महिलाओं की जांच की, जबकि डॉ. रुचि (सीनियर कंसल्टेंट), डॉ. बलजीत नेगी (डीपीओ सिरमौर) और डॉ. गौरव सेठी (स्टेट टीम लीड, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट) अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान महिलाओं को कैंसर के लक्षणों की पहचान और रोकथाम के उपायों पर भी जानकारी दी गई।