BHUSHAN
HomeDigital IndiaHeavy Rain: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश और...

Heavy Rain: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Heavy Rain:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे राज्य में अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा और खासतौर पर हिमाचल प्रदेश में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।

 

Advt Classified

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी 26, 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इन तीन दिनों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। शनिवार सुबह ही रोहतांग की ऊंची पहाड़ियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया, जबकि राजधानी शिमला में देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।

लाहुल-स्पीति में जनजीवन प्रभावित
लाहुल-स्पीति जिले में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी भी कई मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को हुई बर्फबारी के बाद से अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है, वहीं आगामी दिनों में फिर से भारी बर्फबारी की संभावना से स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 24 फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 25 से 28 फरवरी तक राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। 22 फरवरी को लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Requirement: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी योजना के तहत जॉब पाने का सुअवसर

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »