Help TB Patient:पांवटा साहिब में रोटरी क्लब और तिरुपति ग्रुप ने टीबी (तपेदिक) से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से एक बार फिर से प्रोटीन पाउडर का वितरण किया है। इस वर्ष में यह तीसरी बार है जब तिरुपति ग्रुप ने रोटरी पांवटा के सहयोग से सिविल हॉस्पिटल पांवटा में टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट्स उपलब्ध कराए हैं।
इस परियोजना के तहत 9 जुलाई 2024 को 200 बॉक्स, 29 जुलाई को 500 बॉक्स और 28 अक्तूबर 2024 को 350 बॉक्स वितरित किए गए हैं। तिरुपति ग्रुप और रोटरी पांवटा के इस सहयोग ने सरकार के प्रयासों में योगदान करते हुए मरीजों के इलाज में सहारा प्रदान किया है।
तीन साल पहले डीसी सिरमौर और रोटरी पांवटा के निवेदन पर तिरुपति ग्रुप ने इस नेक काम की शुरुआत की थी। टीबी एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर को अत्यधिक कमजोर कर देती है और इसमें मरीज को प्रोटीन युक्त आहार की बहुत जरूरत होती है। रोटरी पांवटा और डीसी सिरमौर के आग्रह पर तिरुपति ग्रुप ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए हर टीबी मरीज के लिए एक किलो प्रोटीन पाउडर हर महीने देने का निर्णय लिया।
तब से लेकर अब तक तिरुपति ग्रुप ने हर महीने 550 टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन पाउडर की सप्लाई सिविल हॉस्पिटल पांवटा के टीबी विभाग में निरंतर रूप से जारी रखी है। इस प्रोटीन पाउडर का नियमित सेवन दवाई के साथ मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है।
बीएमओ पांवटा ने बताया कि यह प्रोटीन पाउडर न केवल महंगा होता है, बल्कि इसके लाभ भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह मरीज के शरीर को ऊर्जा और बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। रोटरी पांवटा के प्रधान महेश खुराना ने तिरुपति ग्रुप की इस सेवा भावना की सराहना की और कहा कि तिरुपति ग्रुप हर समय शहर और समाज की भलाई के लिए तत्पर रहता है।
तिरुपति ग्रुप के एचआर डिपार्टमेंट के मनजीत जी ने रोटरी के कामों की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि रोटरी पांवटा इसी तरह आगे भी समाज के हित में कार्य करता रहेगा।