BHUSHAN
HomeDigital SirmaurHelp TB Patient: रोटरी पांवटा और तिरुपति ग्रुप का टीबी मरीजों की...

Help TB Patient: रोटरी पांवटा और तिरुपति ग्रुप का टीबी मरीजों की मदद के लिए सराहनीय प्रयास

Help TB Patient:पांवटा साहिब में रोटरी क्लब और तिरुपति ग्रुप ने टीबी (तपेदिक) से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से एक बार फिर से प्रोटीन पाउडर का वितरण किया है। इस वर्ष में यह तीसरी बार है जब तिरुपति ग्रुप ने रोटरी पांवटा के सहयोग से सिविल हॉस्पिटल पांवटा में टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन सप्लीमेंट्स उपलब्ध कराए हैं।

Advt Classified

इस परियोजना के तहत 9 जुलाई 2024 को 200 बॉक्स, 29 जुलाई को 500 बॉक्स और 28 अक्तूबर 2024 को 350 बॉक्स वितरित किए गए हैं। तिरुपति ग्रुप और रोटरी पांवटा के इस सहयोग ने सरकार के प्रयासों में योगदान करते हुए मरीजों के इलाज में सहारा प्रदान किया है।

Advt Classified

तीन साल पहले डीसी सिरमौर और रोटरी पांवटा के निवेदन पर तिरुपति ग्रुप ने इस नेक काम की शुरुआत की थी। टीबी एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर को अत्यधिक कमजोर कर देती है और इसमें मरीज को प्रोटीन युक्त आहार की बहुत जरूरत होती है। रोटरी पांवटा और डीसी सिरमौर के आग्रह पर तिरुपति ग्रुप ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए हर टीबी मरीज के लिए एक किलो प्रोटीन पाउडर हर महीने देने का निर्णय लिया।

तब से लेकर अब तक तिरुपति ग्रुप ने हर महीने 550 टीबी मरीजों के लिए प्रोटीन पाउडर की सप्लाई सिविल हॉस्पिटल पांवटा के टीबी विभाग में निरंतर रूप से जारी रखी है। इस प्रोटीन पाउडर का नियमित सेवन दवाई के साथ मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है।

बीएमओ पांवटा ने बताया कि यह प्रोटीन पाउडर न केवल महंगा होता है, बल्कि इसके लाभ भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह मरीज के शरीर को ऊर्जा और बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। रोटरी पांवटा के प्रधान महेश खुराना ने तिरुपति ग्रुप की इस सेवा भावना की सराहना की और कहा कि तिरुपति ग्रुप हर समय शहर और समाज की भलाई के लिए तत्पर रहता है।

तिरुपति ग्रुप के एचआर डिपार्टमेंट के मनजीत जी ने रोटरी के कामों की प्रशंसा की और विश्वास जताया कि रोटरी पांवटा इसी तरह आगे भी समाज के हित में कार्य करता रहेगा।

Sports News:”नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ” – आठवां हिमाचल लेवल ग्रामीण वॉलीबॉल कप, पांवटा साहिब

SirmaurNews:विकास कार्यों में सुधार के लिए 31 दिसंबर तक मामलों के निपटारे का निर्देश

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »