Himachal News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में हिमाचल प्रशासनिक सेवाओं (एचएएस) के 22 अधिकारियों एवं वर्ष 2024 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की। ये अधिकारी वर्तमान में शिमला के फेयरलॉन स्थित डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में अपने पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

राज्यपाल ने अधिकारियों को प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश के लिए बधाई देते हुए उन्हें समर्पण, निष्ठा और जनसेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी को केवल प्रशासक न बनकर आमजन का मार्गदर्शक, सहयोगी और मित्र बनकर भी कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और संतुलित व्यवहार जैसे गुणों को अपने आचरण में शामिल करने का आग्रह किया।

राज्यपाल ने कहा कि कानून और नियमों का ज्ञान होना आवश्यक है, लेकिन एक संवेदनशील अधिकारी जो जनता की समस्याओं को समझता है और उनके समाधान के लिए तत्पर रहता है, वही वास्तव में सराहना प्राप्त करता है और उसका योगदान लंबे समय तक याद रखा जाता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक हिपा प्रशांत सरकैक ने राज्यपाल को प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं पाठ्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं के मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान एचएएस अधिकारियों एवं परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल के साथ अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, हिपा की निदेशक रूपाली ठाकुर तथा पाठ्यक्रम निदेशक संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।