Himachal Update: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक भीषण शीतलहर की संभावना है। मौसम विभाग ने हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में 22 दिसंबर तक अत्यधिक ठंड का दौर रहेगा। दिन के समय हल्की धूप देखने को मिलेगी, लेकिन सुबह और शाम के वक्त ठंड का प्रकोप ज्यादा रहेगा।
धर्मशाला में शीतकालीन सत्र की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार सुबह 11 बजे धर्मशाला के तपोवन में शुरू होगा। यह चौदहवीं विधानसभा का सातवां सत्र है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार दोपहर धर्मशाला पहुंचेंगे, जबकि संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले से ही धर्मशाला में मौजूद हैं। अगले पांच दिनों तक हिमाचल सरकार धर्मशाला से ही कामकाज संभालेगी।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचने के लिए पर्याप्त सावधानियां बरतें और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।