Holi Mela:गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में 341वें होला महल्ला के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई में इस कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से हुआ।

इस दौरान भव्य पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब को सुसज्जित कर नगर भ्रमण के लिए निकाला गया, जिसके दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यह नगर कीर्तन बैंड-बाजों के साथ मुख्य बाजार, वाई पॉइंट, शमशेरपुर होते हुए बद्रीनगर तक पहुंचा। वहां से वापसी पर नगर कीर्तन पुनः शमशेरपुर, वाई पॉइंट, मुख्य बाजार से होकर गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। इस दौरान संगतों द्वारा जगह-जगह सेवा स्टॉल लगाए गए, जहां भक्तों को प्रसाद एवं भोजन वितरित किया गया।

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार जोगा सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह रतन और प्रबंधक जगीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होला महल्ला के आयोजन 14 मार्च से गुरुद्वारे में प्रारंभ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत से भारी संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंच रही है, जो गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना कर रही है।
नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर श्रद्धालुओं को आनंदित किया। हजारों की संख्या में संगत की उपस्थिति से आयोजन को भव्यता मिली।