BHUSHAN
HomeDigital SirmaurHouse Scheame: प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से...

House Scheame: प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन से पात्र लाभार्थियों का होगा नया सर्वेक्षण- सुमित खिम्टा

House Scheame: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत सर्वे हेतु सरकार द्वारा आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है, जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी स्वयं भी सर्वेक्षण कर आवेदन कर सकता है, उन्होंने बताया कि सर्वे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्तरों पर किया जा सकता है। जिसमें पूरे परिवार का डाटा दर्ज किया जाएगा तथा इसके साथ ही घर का जियो टैग भी किया जाएगा।

Advt Classified

उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्व में नामित/ पंजीकृत सर्वेक्षक पात्र लाभार्थियों के घर जा कर इस मोबाइल एप्लीकेशन से चेहरा प्रमाणीकरण आधार ई-केवाईसी के माध्यम से सर्वे करेंगे तथा इस सर्वे के आधार पर ही पात्र लाभार्थियों को आगामी वर्षों में आवास स्वीकृत किए जाऐंगे।

Advt Classified

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास तिपहिया/चौपहिया वाहन, किसान क्रेडिट कार्ड पच्चास हजार या इससे ज्यादा का हो , जिनके घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो, परिवार की मासिक आय 15 हजार से अधिक हो या अढाई एकड़ व इससे ज्यादा सिंचित भूमी अथवा पांच एकड़ से जयादा असिंचित भूमी, कृषि का तिपहिया या चौपहिया यंत्र, आयकर दाता, उद्यम आयकर दाता एवं सरकार के पास पंजीकृत गैर-ंकृषि उद्यम वाले परिवार इस सर्वेक्षण के लिए पात्र नही होंगें।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »