HT लाइन की चपेट में आया 21 युवक, दर्दनाक मौत
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में 21 वर्षीय Jio Fiber कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति हरियाणा राज्य का है, जो यहां Jio Fiber की लाइन पर काम करता था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले में आगामी जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब से सूचना मिली कि व्यक्ति करंट लगने के कारण पांवटा साहिब अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया है। जिसकी पहचान विक्की (21) पुत्र पवन कुमार निवासी गाँव मुखाली, डाकघर चौगामा, जिला करनाल, हरियाणा पाया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी Jio Fiber कम्पनी में कार्य करता है, और आज अपने एक अन्य कर्मचारी साथी के साथ Jio Fiber Company के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसके साथी कर्मचारी ने सीढी को पकड़ रखा था। काम करते समय अचानक विक्की अनियन्त्रित होकर साथ में जा रही बिजली की HT लाईन की तरफ झुक गया और उसका हाथ तार की चपेट में आ गया।
करंट का जोरदार झटका खाने बाद उक्त युवक जमीन पर गिर गया। जिसे घटना बाद उपचार के लिये सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने चैक करने बाद विक्की को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी IAS अदिति सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में गहन जांच जारी है।