BHUSHAN
HomeIndiaभारत ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा...

भारत ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा जीता खिताब

भारत ने रचा इतिहास, पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हरा जीता खिताब

सैफ चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुक़ाबला भारत और कुवैत के बीच खेला गया। बैंगलोर के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुवैत को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया। यह भारत की इस साल तीसरी ख़िताबी जीत है। इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम ने ट्राई नेशन सीरीज और इंटरकांटिनेंटल कप जीता था।

Advt Classified

पेनाल्टी शूटआउट में पहला किक भारत ने लिया। कप्तान सुनील छेत्री ने पहला गोल दागा। वहीं कुवैत अपना पहला शूट मिस कर गई। पहले 5 किक में भारत ने 4 और कुवैत ने भी चार गोल दागे। इसके बाद सेड एंड डेथ पर गेम गया। जहां भारत ने गोल दागा लेकिन कुवैत मिस कर गया और इस तरह भारत ने 5-4 से यह ख़िताबी मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

Advt Classified

भारत ने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था।

इस मैच में भारत और कुवैत के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 14वें मिनट में मेहमान टीम ने बेहतरीन गोल दागते हुए बढ़त बना ली। कुवैत के लिए शबीब अल खलिदी ने गोल किया। भारतीय डिफेंडर के पास कुवैत के इस हमले का कोई जवाब नहीं था। विपक्षी खिलाड़ियों ने जबरदस्त तालमेल बनाकर गोल दागा। इसके ठीक बाद 16वें मिनट में सुनील छेत्री ने शानदार शॉट मारा, लेकिन वह कुवैत के गोलकीपर को नहीं भेद सके।

बराबरी करने की जद्दोजहद में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन गलती कर बैठे और उन्हें मैच का पहला यलो कार्ड मिला। उन्हें मैच के 28वें मिनट में पहली वॉर्निंग मिली। दूसरी ओर, कुवैत के खिलाड़ी हसन अल एनेजी मैच से बाहर हो गए। वह चोट के कारण मैदान से बाहर हुए। उनके स्थान पर हमद अल हरबी मैदान पर आए।

भारत ने इसके बाद पलटवार किया और लालियानजुआला चांगटे ने बेहतरीन गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। कुरुनियन के पास पर सुनील छेत्री ने गोलपोस्ट की ओर समद को गेंद दिया। समद ने कोई गलती किए बिना चांगटे की ओर गेंद को भेज दिया। इसके बाद चांगटे ने कुवैत के गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया। भारत ने मैच में वापसी की और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।

पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस दौरान भारत और कुवैत की टीम ने चार-चार शॉट गोलपोस्ट पर लगाए। इनमें से कुवैत का एक शॉट ही टारगेट पर रहा। उसी पर उसे गोल मिल गया। भारत ने तीन प्रयास किए। भारत के पास 54 प्रतिशत पजेशन रहा।

इसके बाद दूसरे हाफ में भी दोनों टीम कोई गोल नहीं दाग पाई और निर्धारित 90 मिनट में मैच का फैसला नहीं हुआ। इसके बाद दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ अतिरिक्त दिए गए। 120 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहा। जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट किया गया।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »