BHUSHAN
HomeDigital Indiaकिसान सम्मान निधि, 15वीं किस्त पाने के लिए करना होगा ये तीन...

किसान सम्मान निधि, 15वीं किस्त पाने के लिए करना होगा ये तीन काम

किसान सम्मान निधि, 15वीं किस्त पाने के लिए करना होगा ये तीन काम

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव इसी साल के नवंबर-दिसंबर में होना है. इन राज्यों में आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे किसानों के खाते में आ जाएंगे। नवंबर 2023 से राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव प्रकिया शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले ही इसे जारी करने की तैयारी की है। इस योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपए की धनराशि मिलेगी। इस योजना के तहत यह 15वीं किस्त होगी।

Advt Classified

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए केंद्र सरकार ने तीन शर्तें लगाई हैं और इसे 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। ये पूरा नहीं करने वाले किसान किसी प्रकार भी सम्मान निधि नहीं प्राप्त कर पाएंगे। किसानों को नवंबर या फिर इससे पहले 15वीं किस्त जारी की जा सकती है। लाभार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर स्टेटस देख सकते हैं।

Advt Classified

किसान सम्मान निधि पाने के लिए ये तीन काम जरूरी

1. किसान का ई केवाईसी होना चाहिए।
2. किसान के जमीन की डिटेल फीड होनी चाहिए।
3. किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।

चेहरे से होगा ईकेवाईसी
किसान सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को ईकेवाईसी कराना होगा। किसी ईमित्र पर जाकर किसान अपने आधार कार्ड, बैंक खाता और जमीनी दस्तावेज के साथ चेहरे का प्रमाणीकरण करना होगा। इसके बाद बैंक खाते में केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के तहत पैसा जारी कर देगी।

#PM_KISAN_YOJANA #FARMERS #KISAN_SAMMAN_NIDHI #UPDATE_KYC #SPECIAL_FARMERS

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »