किसान सम्मान निधि इस दिन आएगी आपके खाते में पढ़िए Digital Sirmaur के साथ……..
पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर को किसानों के खाते में आ जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को खूंटी, झारखंड से खुद 2000 रुपये की किस्त 8 करोड़ किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड 12 करोड़ किसानों में से चार करोड़ लाभार्थियों के लिए यह झटका है।
सरकार ने अपात्रों पर लगाम लगाकर चार किस्तों में (15वीं को लेकर) करीब 46 हजार करोड़ रुपये बचा लिए। पिछली 14 किस्तों में से अप्रैल-जुलाई 2022-23 में सबसे अधिक 11 करोड़ 27 लाख 90 हजार 289 किसानों को योजना का फायदा मिला था। इसके बाद से फर्जी या गलत तरीके से इस योजना का फायदा उठा रहे लाभार्थियों पर केंद्र और राज्य सरकारों की शिकंजा कसना शुरू हो गया।
सख्ती की वजह से अगस्त-नवंबर 2022-23 में लाभार्थियों संख्या दो करोड़ से अधिक घटकर 9 करोड़ ही रह गई। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान की दिसंबर-मार्च 2022-23 किस्त केवल 8.81 करोड़ किसानों के खातों में ही भेजी गई। इसके बाद 14वीं कस्त या यू कहें अप्रैल-जुलाई की किस्त 9.53 करोड़ किसानों को मिल पाई।
PM_kisan_nidhi