BHUSHAN
HomeDigital Indiaनेता प्रतिपक्ष जयराम की अधिकारियों को चेतावनी; कहा, राहत देने में कोताही...

नेता प्रतिपक्ष जयराम की अधिकारियों को चेतावनी; कहा, राहत देने में कोताही बरती, तो बचेंगे नहीं

नेता प्रतिपक्ष जयराम की अधिकारियों को चेतावनी; कहा, राहत देने में कोताही बरती, तो बचेंगे नहीं

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अफसरों को चेेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आपदा में प्रभावित लोगों को राहत राशि के आबंटन में पारर्दशिता बरती जाए। पात्र लोगों को राहत राशि प्रदान करने में अगर कोई भी कोताही बरती, तो न अधिकारी बचेंगे, न ही प्रभावितों की सूची बनाने वाले बचेंगे और यह रिकॉर्ड का हिस्सा होगा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार इस पैकेज को लेकर पिक एंड चूज कर रही है। ब्लॉक स्तर राजनीतिक विशेष दलों के लोगों की सूची बन रही है और इस पैकेज का लाभ उन लोगों तक कैसे पहुंचे उनकी रणनीति तय की जा रही है। नेेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार एक बहुत बड़े राहत पैकेज लाई है, जिसके बारे में वह गुणगान कर रही है। सुकखु सरकार ने यह पैकेज 4500 करोड़ का रहा है, पर बिना केंद्र की सहायता के बगैर बिना यह पैकेज लाना संभव नहीं था।

Advt Classified

 

Advt Classified

 

इस पैकेज के अंतर्गत 1000 करोड़ रु मनरेगा से खर्च किया जाएगा, जो कि केंद्र की अधिकार क्षेत्र है, न कि प्रदेश सरकार का। उन्होंने कहा क्रेंद्र सरकार ने 6500 घर स्वीकृत किए हैं जो कि राजीव गाँधी आवास योजना के अंतर्गत है। इससे आपदा में जो लोगों को घरों को नुकसान हुआ है, उसको काफी फायदा मिलेगा, जिसका बजट 100 करोड़ से ज्यादा है। एनडीआरएफ के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 364 करोड़ बार मिले और 190 करोड़ दूसरी बार मिले, जो कि इस पैकेज का हिस्सा है। 225 करोड़ रुपए लोगों ने आपदा राहत कोष में अंशदान किया है, जो कि इस पैकेज का हिस्सा है। एनडीआरएफ में इस सरकार को काफी फंड मिला है। एनडीआरएफ के अंतर्गत 403 करोड़ की राशि हिमाचल सरकार को मिली है। स्टेट डिजास्टर फंड के अंतर्गत 86 करोड़ के लगभग पैसा सरकार को मिला है।

पीएम मोदी को हिमाचल आने का न्योता

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण पहुंची क्षति पर विस्तार से चर्चा की है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आपदा के समय में हिमाचल को किए गए सहयोग के लिए आभार भी जताया है साथ ही और अधिक मदद करने की मांग भी उठाई है। साथ ही कीरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन करने की मांग उठाई है। हालांकि यह फोरलेन कीरतपुर से मनाली तक बनना है, लेकिन आपदा के दौरान पंडोह में काफी ज्यादा पैच बह गया है। ऐसे में कीरतपुर से सुंदरनगर का फोरलेन बनकर तैयार है। यह करीब 70 किलोमीटर का डिस्टेंस है। ऐसे उन्होंने मांग उठाई है कि प्रधानमंत्री हिमाचल आकर इसका उद्घाटन करे। आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, इन चुनावों के बाद पीएम हिमाचल आ सकते हैं।

नड्डा भी आएंगे हिमाचल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 और 23 अक्तूबर को हिमाचल आने वाले है। जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बड़े त्योहार पर वह हमेशा परिवार के साथ घर आते हैं। ऐसे में वह इस दौरान सुंदरनगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा सोलन और सिरमौर के पार्टी कार्यालय का शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »