बुलेट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
पांवटा साहिब के सूरजपुर गुरुद्वारा के नजदीक बुलेट ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मोटर साइकिल चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि टक्कर लगने से चालक अपनी बुलेट जिस पर कोई नंबर नहीं लगा था, के साथ सड़क के बायीं तरफ गिर गया इस हादसे में सड़क पार कर रहा दूसरा व्यक्ति भी बुलेट की चपेट में आ गया और बाइक के साथ घसीटता हुआ चला गया।
डीएसपी ने बताया कि मिली रिपोर्ट के अनुसार बुलेट चालक मौका से फरार हो गया। मृतक की पहचान मुनासिब अली पुत्र साबिर मोहमद निवासी सूरजपुर पीओ पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279,337,338 & 187 MV Act में मामला दर्ज कर लिया है।