BHUSHAN
HomeCRIMEबुलेट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत 

बुलेट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत 

बुलेट की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत 

पांवटा साहिब के सूरजपुर गुरुद्वारा के नजदीक बुलेट ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

Advt Classified

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी मोटर साइकिल चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि टक्कर लगने से चालक अपनी बुलेट जिस पर कोई नंबर नहीं लगा था, के साथ सड़क के बायीं तरफ गिर गया  इस हादसे में सड़क पार कर रहा दूसरा व्यक्ति भी बुलेट की चपेट में  आ गया और बाइक के साथ घसीटता हुआ चला गया।

Advt Classified

डीएसपी ने बताया कि मिली रिपोर्ट के अनुसार बुलेट चालक मौका से फरार हो गया। मृतक की पहचान मुनासिब अली  पुत्र साबिर मोहमद निवासी सूरजपुर पीओ पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।  जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है।  पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279,337,338 & 187 MV Act में मामला दर्ज कर लिया है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »