अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के सदस्यों ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
अयोध्या के श्रद्धालुओं ने भगवान राम के मंदिर में रामलला के दर्शन करते हुए श्रद्धा और भक्ति का अनुभव किया। इस अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव को साझा करने के लिए लोग धार्मिक महत्वपूर्णता के साथ समर्पित थे। जिसमें सनातनियों की कठिन परीक्षा लेने के बाद रघुकुल नंदन भगवान श्री राम अपने उचित स्थान पर विराजमान हो गए है। जिनके दर्शन के लिए राम भक्त अब अयोध्या पहुंचे रहे है। इसी कड़ी में 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
जिसमें जिला सिरमौर माजारा से जाने माने व्यवसाई संजीव गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के हिमाचल प्रदेश कोषाध्यक्ष, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ललित चौधरी , जिला मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राकेश चौधरी ने भगवान राम के दर्शन किए।
उधर संजीव गुप्ता ने बताया की सफर आंनददायक रहा और ये ऐतिहासिक पल पहली बार भारत में आया है कि कलयुग के काले समय में राम धरती पर विराजमान हुए जिनका करोड़ो हिन्दुओं ने पलकें बिछाकर स्वागत किया। जिससे कि सम्पूर्ण भारतवासी गर्व महसूस कर रहे है।