BHUSHAN
HomeDigital IndiaNational Milk Day: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया, डॉ. वर्गिस कुरियन के...

National Milk Day: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया, डॉ. वर्गिस कुरियन के योगदान को किया याद

National Milk Day: हिमाचल प्रदेश सहकारी दुग्ध उत्पादन प्रसंध समिति (मिल्कफेड) की नाहन इकाई ने आज राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह दिवस भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गिस कुरियन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम में मिल्कफेड के तकनीकी अधीक्षक देवांश जायसवाल ने जानकारी साझा करते हुए डेयरी क्षेत्र में डॉ. कुरियन के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला।

Advt Classified

उन्होंने बताया कि 1970 में डॉ. कुरियन द्वारा शुरू किए गए *ऑपरेशन फ्लड प्रोग्राम* ने भारत को दुग्ध उत्पादन में विश्व का अग्रणी देश बना दिया। इस प्रयास से भारत में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता 107 ग्राम से बढ़कर 459 ग्राम हो गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह औसत 595 ग्राम है।

Advt Classified

कार्यक्रम में नाहन के तीन स्कूलों के 30 बच्चों और स्थानीय उपभोक्ताओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों के लिए चित्रकारी, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मिल्कफेड के वक्ताओं ने यह भी बताया कि भारत का दुग्ध उत्पादन राष्ट्रीय GDP में 5% का योगदान देता है और यह उद्योग 8 करोड़ सीमांत व लघु किसानों के लिए आय का प्रमुख स्रोत है।

इस अवसर पर मिल्कफेड के कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम ने न केवल डॉ. कुरियन के योगदान को सम्मानित किया, बल्कि डेयरी उद्योग के महत्व को भी रेखांकित किया।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »