जरुरतमंद महिला को रोटरी क्लब की और से मिली मदद
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने समाज सेवा की एक और मिसाल पेश करते हुए पाँवटा साहिब के गांव कांशीपुर की एक जरूरतमंद महिला को व्हील चेयर प्रदान की। प्रधान राकेश रहल ने बताया की यह व्हील चेयर रोटेरियन निर्मल अत्री ने स्पॉन्सर की है।
व्हील चेयर एक ऐसी महिला को दी गयी है जो अपने जीवन के ऐसे पड़ाव पर हैं जहाँ उन्हें चलने फिरने को भी किसी के सहारे की जरुरत थी। इससे उनकी दिनचर्या की मुश्किलों में कुछ कमी आएगी।
राकेश रहल ने कहा कि रोटरी क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहता है, बशर्ते वह जरुरत जायज व वाजिब हो। और इस बात को सुनिश्चित करने को रोटरी पाँवटा साहिब ने एक स्पेशल समिति का गठन किया हुआ है। इस मौके पर राकेश रहल प्रधान व रोटेरियन निर्मल अत्री मौजूद रहे।