BHUSHAN
HomeDigital SirmaurUnder-19 Sports: मानपुर देवड़ा स्कूल में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

Under-19 Sports: मानपुर देवड़ा स्कूल में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

Under-19 Sports: मानपुर देवड़ा स्कूल में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
डिजिटल सिरमौर/पाँवटा साहिब

शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा पाँवटा साहिब में जिला स्कूल खेल संगठन के सौजन्य से छठी अडर-19 बालिका खेल प्रतियोगिता (सतौन जोन) सत्र 2023-24 का आयोजन किया गया।

Advt Classified

प्रतियोगिता के प्रभारी राबिन अहमद तथा सह प्रभारी मनीष टंडन की अगुआई में जोन के 13 स्कूलों की 185 छात्राएं भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर तक चलेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पृथ्वी चन्द्र पूर्व उपप्रधान भगानी तथा विशिष्ट  अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार (SMC अध्यक्ष) ने शिरकत की।

Advt Classified

प्रधानाचार्य अनिल कुमार नमावाल, मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने ध्वजारोहण तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वन्देमातरम के पश्चात छात्राओं के द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य गणमान्य को सम्मानित किया।

उसके बाद स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भंगड़ा, नाटी एवं रंगारंग कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएँ एवं भूतपूर्व प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी, SMC सदस्य गण, सितार मोहम्म, कल्याण सिंह, कारेश्वर डिमरी, शाकिर, बलदेव, नरेन्द्र, तौहिद एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »