BHUSHAN
HomeDigital Indiaशहीद सोहन सिंह की स्मारक पर श्रद्धा सुमन व अन्य देशभक्ति कार्यक्रम...

शहीद सोहन सिंह की स्मारक पर श्रद्धा सुमन व अन्य देशभक्ति कार्यक्रम से भाव विभोर हुए लोग

शहीद सोहन सिंह की स्मारक पर श्रद्धा सुमन व अन्य देशभक्ति कार्यक्रम से भाव विभोर हुए लोग
बॉलीबॉल प्रतियोगिता  भाटावाली ने की अपने नाम
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
शहीदों के चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। मानपुर देवडा में शहीद सोहन सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा एव शौर्य के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यशपाल सिंह सैनी एवं विशिष्ट अतिथी के रूप में तौहिद मौजूद रहे। जान जब जाए मेरी तिरंगा हो कफन’ के अंदाज के साथ मंच संचालन करते हुए डॉ0 कामेश्वर प्रसाद डिमरी ने दमदार प्रस्तुति के साथ मंच से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, उनके मंच संचालन के साथ लोगों के सीने में देशभक्ति के भाव स्वत जागृत हुए।

Bhushan Jewellers

सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण की पावन वेला पर शहीद सोहन सिंह के स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात शहीद सोहन सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुत किया। शहीद सोहन सिंह अमर रहे, भारत माता की जयघोष के साथ शहीद स्थल पर पूर्व पुष्पाञ्जली अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में शहीद की माता रुक्मणी देवी पत्नी रजनी भाई हरबिन्द्र मोहन सिंह पूर्व सैनिक संगठन के अनेक जवानों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Advt Classified

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कप्तान जगत सिंह ने अपने वक्तव्य में शहीद सोहन के संक्षिप्त गरिमामय परिचय लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया । पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार सरदार करनेल सिंह ने शहीद की पत्नी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे शहीद सोहन सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के सुन्दर गीतों से शहीदी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

Advt Classified

वही दूसरी ओर मनीष टण्डन एवम हरी मोहन सिंह के द्धारा वालीवाल -प्रतियोगिता को संचालित किया गया। वालीबॉल प्रतियोगिता में भाटावाली प्रथम व गोजर द्वितीय स्थान पर रहे।

उधर इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियो में मातृ शक्ति, पूर्व सैनिक संगठन में हाकम सिंह, सोहन सिह, पूर्व प्रधानाचार्य मुरलीधर, पूर्व उपप्रधान प्रधान पृथ्वी सिंह, पूर्व प्रधान मानपुर देवड़ा संदीप सिंह पूर्व पीटी पूरण सिंह, शाकीर अली सुमित सेंकडो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »