BHUSHAN
HomeDigital IndiaPM SRI: पीएम श्री विद्यालय पांवटा साहिब की छात्राओं ने जिला स्तरीय...

PM SRI: पीएम श्री विद्यालय पांवटा साहिब की छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में लहराया

PM SRI: पीएम श्री विद्यालयों के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में पांवटा साहिब की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नाहन स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं में 14 पीएम श्री विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।

Advt Classified

पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पांवटा साहिब की प्रिया और रिया ने क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। मिस्बा ने क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और एंजेल शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

Advt Classified

इसी प्रकार पीएम श्री राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की अनन्या चौहान, अनन्या शर्मा, सृष्टि और तनिष्का मोहिल ने “डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट” विषय पर समूह गतिविधि में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

विद्यालय लौटने पर विजयी छात्राओं का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और सहपाठियों ने उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

अध्यापिकाएं ज्योति रावत, नीरज ठाकुर, और सुनिता गोयल ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। नोडल अधिकारी पूर्ण तोमर और ज्योति रावत ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्राथमिक विद्यालय से तीन और सीनियर सेकेंडरी स्कूल से चार छात्राओं का चयन हुआ है।

प्रधानाचार्य रतन ठाकुर, उप प्रधानाचार्य पूनम खंतवाल, और एसएमसी अध्यक्ष यशपाल ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

 

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »