BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshराजगढ़ पुलिस क्रिकेट टीम ने 10 रनों से जीता मैच

राजगढ़ पुलिस क्रिकेट टीम ने 10 रनों से जीता मैच

राजगढ़ पुलिस क्रिकेट टीम ने 10 रनों से जीता मैच
आपसी सामांजस्य स्थापित करते है खेल-विकास खण्ड़ अधिकारी
पवन तोमर/राजगढ़
राजगढ़ के नेहरु मैदान में आयोजित विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस विभाग के नाम रही। पुलिस विभाग की टीम ने रोमांचक फाईनल में पत्रकार संघ की टीम को 10 रनों से पराजित किया। पुलिस विभाग ने टास जीतकर पहले ब्ल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 50 रन बनाए। टीम के लिए दिनेश ने 22 व् सुनील ने 10 रनों का योगदान दिया।

Bhushan Jewellers

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 40 रन ही बना सकी और पुलिस टीम ने फाईनल मुकाबला 10 रनों से जीतकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बी डी ओ राजगढ़ अरविन्द गुलेरिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को नशा निवारण और विभागीय तालमेल दो उद्देश्यों के साथ किया गया था। प्रतियोगिता में 50 वर्ष से भी अधिक के कई खिलाडियों ने पुरे जोश के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि युवाआंे को उनसे प्रेरणा मिलेगी। उन्होनें कहा कि असली फन नशों में नही है बल्कि मैदान में खेलने में है। उन्होंने कहा कि किसी भी इलाके की तरक्की के लिए सभी विभागों में तालमेल आवश्यक है और प्रतियोगिता के दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों को एक दुसरे को जानने का अवसर मिला है। इससे पहले सेमीफाईनल मुकाबलों में पत्रकार संघ ने होर्टीकल्चर विभाग तथा पुलिस ने आई पी एच को हराया।

Advt Classified

मुख्यातिथी ने विजेता व् उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। पुलिस टीम के दिनेश को मैन आफ द सीरिज, सुरजीत को बेस्ट गेंदबाज, पत्रकार संघ टीम के रितिक को बेस्ट बेट्समैन व् बिजली विभाग टीम के शेर सिंह को बेस्ट फिल्डर चुना गया। राईट कम्प्यूटर्स राजगढ़ की ओर से विजेता टीम के सभी खिलाडियों को पुरस्कार के रूप में लेपटाप बेग्स प्रदान किए गए।

Advt Classified

आयोजक कमेटी सदस्य अरुण शर्मा व् प्रदीप सकलानी ने प्रतियोगिता के दौरान जलपान की व्यवस्था करने के लिए बैंक आफ बड़ोदा, एच डी ऍफ सी व् राज्य सहकारी बैंक के प्रवंधको, इनाम प्रायोजित करने के लिए खेड़ा हार्डवेयर, यश स्वीट्स, ठाकुर एंटर प्राईजिज व् लेपटाप बेग्स लिए राईट कम्प्यूटर्स, खली फ्रूट्स व् अंकुर साहनी का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »